कोई नही भूखा रहेगा इसी पहल के साथ लगातार गरीब लोगों को कर रहे राशन वितरित
मुज़फ्फरनगर-लोकडॉउन के बाद सभी काम बन्द होने के कारण रोज के करने खाने वाले लोगो को खाने की बहुत समस्या हो रही है क्षेत्र के लोगो द्वारा बताने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह द्वारा कुछ असहाय लोगों की सहायता करने के लिए बलजीत सिंह जी के साथ प्रयत्न संस्था के असद फारुकी,एंटी करप्शन के विक्की चावला एवं संजय मदान जी राम लीला टिल्ले पर पहुँचे और वहाँ रह रहे गरीब लोगों को राशन के पैकेट वितरित किये जिससे गरीब लोग अपना पेट भर सके इसी तरह लोगो की सेवा कर रहे सभी लोगो को सलाम